Mercedes-Benz G400d एसयूवी भारत में लॉन्च, लुक से प्यार हो जाएगा और कीमत डरा देगी

Mercedes-Benz ने भारतीय मार्केट के लिए नई G400d Luxury SUV लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी ने जोरदार लुक और शानदार फीचर्स नई ऑफरोड एसयूवी के साथ दिए हैं।

Mercedes Benz G400d Launched In India

सिर्फ भारत के लिए तैयार की गई नई जी400डी ने कंपनी के कार लाइनअप में जी350एफ की जगह ली है।

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-बेंज जी400डी भारत में लॉन्च
  • 2.55 करोड़ रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में बहुत खूबसूरत और जोरदार

Mercedes-Benz G400d Launched In India: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में जोरदार लुक और दमदार इंजन वाली नई जी400डी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। सिर्फ भारत के लिए तैयार की गई नई जी400डी ने कंपनी के कार लाइनअप में जी350एफ की जगह ली है। मर्सिडीज ने इस लग्जरी एसयूवी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसके साथ नया डीजल इंजन भी दिया गया है। एक्सटीरियर में नई जी400डी जितनी खूबसूरत है, इसका इंटीरियर भी बेहद आरामदायक और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय

दो वेरिएंट्स और उनके फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज की ये नई एसयूवी एडवेंचर एडिशन और एएमजी लाइन वेरिएंट में पेश की गई है। इसका एडवेंचर एडिशन ऑफरोडिंग के लिए काफी सारे खास पुर्जों के साथ आया है। इसके अलावा जी400डी के एडवेंचर एडिशन को छत पर लगा रैक, पिछले हिस्से में रिमूवेबल सीढ़ी, सिल्वर फिनिश वाले 18-इंच अलॉय व्हील्स, प्रोफेशनल एक्सटीरियर पैकेज के साथ स्पेयर व्हील होल्डर, 4 एक्सक्लूसिव कलर्स, नप्पा लेदर से ढंक स्टीयरिंग व्हील और ओआरवीएम पर लोगो प्रोजेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एएमजी लाइन ज्यादा स्पोर्टी

मर्सिडीज-बेंज जी400डी का एएमजी लाइन वेरिएंट ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है जिसके साथ 20-इंच अलॉय व्हील्स, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, विंडस्क्रीन कॉकपिट और 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिले हैं। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स के साथ जो कॉमन फीचर्स दिए गए हैं, उनमें एक्सक्लूसिव लाइन इंटीरियर पैकेज के साथ नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एयर प्यूरिफायर, क्रोम फिनिश एयर वेंट्स और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम शामिल हैं।

कितनी दमदार है नई एसयूवी

मर्सिडीज ने नई जी400डी के साथ 3.0-लीटर का डीजल इंजन दिया है जिसका नाम ओम656 है। ये इंजन 325 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने ऑफरोडिंग के लिए इस एसयूवी को बहुत सक्षम बनाया है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 241 मिमी है। इस कार की कीमत के साथ से कार का केबिन बहुत लग्जरी है और इसकी आरामदायक सीट्स का अंदाजा सिर्फ इनपर बैठकर ही लगाया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited