Mercedes-Benz G400d एसयूवी भारत में लॉन्च, लुक से प्यार हो जाएगा और कीमत डरा देगी

Mercedes-Benz ने भारतीय मार्केट के लिए नई G400d Luxury SUV लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी ने जोरदार लुक और शानदार फीचर्स नई ऑफरोड एसयूवी के साथ दिए हैं।

सिर्फ भारत के लिए तैयार की गई नई जी400डी ने कंपनी के कार लाइनअप में जी350एफ की जगह ली है

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-बेंज जी400डी भारत में लॉन्च
  • 2.55 करोड़ रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में बहुत खूबसूरत और जोरदार

Mercedes-Benz G400d Launched In India: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में जोरदार लुक और दमदार इंजन वाली नई जी400डी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। सिर्फ भारत के लिए तैयार की गई नई जी400डी ने कंपनी के कार लाइनअप में जी350एफ की जगह ली है। मर्सिडीज ने इस लग्जरी एसयूवी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसके साथ नया डीजल इंजन भी दिया गया है। एक्सटीरियर में नई जी400डी जितनी खूबसूरत है, इसका इंटीरियर भी बेहद आरामदायक और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय

संबंधित खबरें

दो वेरिएंट्स और उनके फीचर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed