मर्सिडीज की बिक्री में जोरदार इजाफा, टाटा मोटर्स ने भी दर्ज की बड़ी बढ़त
Tata And Mercedes Sales: Tata Motors और Mercedes-Benz India ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बिक्री के परिणाम घोषित किए हैं। इन दोनों ही कंपनियों में बढ़त दर्ज की है, वहीं मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लिए तो ये अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री वाली छ:माही रही है।
यह देश में Mercedes की अभी तक की सबसे अधिक बिक्री वाली छमाही रही।
- मर्सिडीज-बेंज की बिक्री बढ़ी
- सबसे अच्छी छ:माही बताया
- टाटा मोटर्स की बिक्री भी बढ़ी
Tata And Mercedes Sales: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की 2024 की पहली छमाही में भारत में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 9,262 इकाई हो गई। यह वृद्धि विभिन्न श्रेणियों में मजबूत मांग और बड़ी संख्या में मॉडलों की उपलब्धता के दम पर दर्ज की गई। कंपनी बयान के अनुसार, यह देश में उसकी अभी तक की सबसे अधिक बिक्री वाली छमाही रही। उसने 2023 की जनवरी-जून अवधि में 8,528 इकाइयों की बिक्री की थी।
अभी तक की सर्वश्रेष्ठ छमाही
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना 2024 की दूसरी छमाही में छह नए उत्पाद पेश करने की है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘हमने नए तथा अद्यतन उत्पाद, खुदरा क्षेत्र में बेहतर ग्राहक अनुभव के साथ ही सकारात्मक ग्राहक भावनाओं के दम पर अभी तक की सर्वश्रेष्ठ छमाही (पहली) बिक्री दर्ज की।’’
टाटा की बिक्री भी बढ़ी
टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुल वैश्विक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 3,29,847 इकाई हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,22,159 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि पहली तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में एक प्रतिशत घटकर 1,38,682 इकाई रह गई।
पहली तिमाही की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक
अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 97,755 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना पांच प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सभी टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की वैश्विक थोक बिक्री 93,410 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited