पिछले साल हुई रिकॉर्ड बिक्री, इस साल मर्सिडीज को और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ती जा रही है और आलीशान कारें बनाने वाली कंपनियों की बिक्री पर इसका साफ असर दिख रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री इसका प्रमाण है। कंपनी की उम्मीद बढ़ चुकी है।

2023 कैलेंड सा कु मिलाक लक्जर कारो बिक्र मामल मे सबस अच्छ रहन वाल

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज को बेहतर बिक्री की उम्मीद
  • पिछले साल हुई थी रिकॉर्ड बिक्री
  • भारत में बढ़ी लग्जरी कारों की मांग

Mercedes-Benz India Sales In 2023: जर्मन की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है भारत में बिक्री के लिहाज से 2023 का साल उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि महामारी के बाद भारत में महंगी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। मर्सिडीज ने 2022 में भारतीय बाजार में 15,822 इकाइयां बेची थीं, जो देश में उसका बिक्री का अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी का मानना है कि 2023 का कैलेंडर साल कुल मिलाकर लक्जरी कारों की बिक्री के मामले में सबसे अच्छा रहने वाला है।

रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करेंगे

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी की 2023 की पहली छमाही में भारत में बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 8,528 इकाई रही है। यह देश में छमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम इस साल की तीसरी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं और हमें लगता है कि वृद्धि का यह रुझान जारी रहेगा। ऐसे में इस साल एक बार फिर हम रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करेंगे।’’

बिक्री में वृद्धि दो अंक में रहेगी

अय्यर ने कहा कि बाजार में कई तरह की चुनौतियां हैं, लेकिन कंपनी को अपनी बिक्री में दो अंकीय वृद्धि का भरोसा है।

End Of Feed