Mercedes ने भारत में लॉन्च की दो नई शानदार कारें, 1.1 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत

Mercedes India Launched 2 New Cars: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई सीएलई केब्रिओले भी लॉन्च की है जो देश की पहली चार सीटर कन्वर्टिबल कार है।

Mercedes 2 New Cars Launched In India

कंपनी ने देश में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है।

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की नई कारें
  • New AMG 43 AMG कूपे फेसलिफ्ट
  • Mercedes-AMG GLC 43 कूपे

Mercedes India Launched 2 New Cars: जोरदार और तेज रफ्तार कारों के लिए दुनिया भर में पॉपुलर ब्रांड मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय मार्केट में नई कार लॉन्च की है। कंपनी ने देश में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ ही मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई सीएलई केब्रिओले भी लॉन्च की है जो देश की पहली चार सीटर कन्वर्टिबल कार है। लुक के साथ स्टाइल और डिजाइन में ये दोनों कारें बहुत खूबसूरत हैं और इन दोनों के केबिन बेहद आरामदायक हैं।

नई जीएलसी 43 एएमजी कूपे

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई जीएलसी 43 एएमजी कूपे फेसलिफ्ट के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। पहले कंपनी इस कार के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देती थी जो बहुत दमदार था। कार को मिला नया इंजन 415 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन सिर्फ 4.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। इस कूपे एसयूवी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक लिमिट की गई है।

ये भी पढ़ें : 2 सितंबर को TATA लॉन्च करेगी नई Curvv SUV, जानें कितनी दमदार होगी कार

2024 Mercedes-AMG GLC 43

मर्सिडीज ने नई एएमजी जीएलसी 43 कूपे के साथ स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप्स, इससे जुड़े एलईडी डीआरएल, आड़ी स्लेट्स वाली शानदार एएमजी ग्रिल, सभी जगह ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स, 21 इंच के डबल स्पोक्ड अलॉय व्हील्स, झुकती हुई छत, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स, डकटेल स्पॉइलर और क्वाड टिप एग्ज्हॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैसा है कार का केबिन

इस लग्जरी कार के केबिन में कार्बन फाइबर और अल्कांतारा ट्रीटमेंट सब जगह दिया गया है। जो बात सबसे पहले नजर में आएगी वो यहां मिला फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल कलर्ड ड्राइवर्स डिस्प्ले, तीन स्पोक वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट्स सीट्स, लाल सीटबेल्ट्स और एएमजी को मिलने वाले कई खास पुर्जे शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited