Mercedes ने भारत में लॉन्च की दो नई शानदार कारें, 1.1 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत

Mercedes India Launched 2 New Cars: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई सीएलई केब्रिओले भी लॉन्च की है जो देश की पहली चार सीटर कन्वर्टिबल कार है।

कंपनी ने देश में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की नई कारें
  • New AMG 43 AMG कूपे फेसलिफ्ट
  • Mercedes-AMG GLC 43 कूपे

Mercedes India Launched 2 New Cars: जोरदार और तेज रफ्तार कारों के लिए दुनिया भर में पॉपुलर ब्रांड मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय मार्केट में नई कार लॉन्च की है। कंपनी ने देश में नई जीएलसी 43 एएमटी कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ ही मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई सीएलई केब्रिओले भी लॉन्च की है जो देश की पहली चार सीटर कन्वर्टिबल कार है। लुक के साथ स्टाइल और डिजाइन में ये दोनों कारें बहुत खूबसूरत हैं और इन दोनों के केबिन बेहद आरामदायक हैं।

नई जीएलसी 43 एएमजी कूपे

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई जीएलसी 43 एएमजी कूपे फेसलिफ्ट के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। पहले कंपनी इस कार के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देती थी जो बहुत दमदार था। कार को मिला नया इंजन 415 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन सिर्फ 4.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। इस कूपे एसयूवी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक लिमिट की गई है।

End Of Feed