Mercedes ने लॉन्च की बहुत दमदार इलेक्ट्रिक SUV, 32 मिनट में होगी 80% तक चार्ज

New Mercedes G 580 Launched: कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये रखी है। इसका आधिकारिक नाम मर्सिडीज जी 580 ईक्यू टेक्नोलॉजी है जिसके मार्केट में इलेक्ट्रिक जी-क्लास नाम से जाना जाता है। इसकी बिक्री एएमजी जी63 फेसलिफ्ट के साथ की जाएगी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.64 करोड़ रुपये है।

2025 की तीसरी तिमाही से बिक्री शुरू होने की उम्मीद है

मुख्य बातें
  • Mercedes ने लॉन्च की नई G 580
  • बहुत दमदार है नई इलेक्ट्रिक SUV
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी

New Mercedes G 580 Launched: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स वाली नई जी 580 एडिशन वन लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये रखी है। इसका आधिकारिक नाम मर्सिडीज जी 580 ईक्यू टेक्नोलॉजी है जिसके मार्केट में इलेक्ट्रिक जी-क्लास नाम से जाना जाता है। इसकी बिक्री एएमजी जी63 फेसलिफ्ट के साथ की जाएगी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.64 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जुलाई 2024 से ही इस धाकड़ एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 2025 की तीसरी तिमाही से बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया नई ईक्यूएस 450 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करने वाली है। स्टाइल और डिजाइन में ये बहुत खूबसूरत है और जी-क्लास की शान को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी, इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। कुल मिलाकर इसे देखते ही अमीर खरीदने का बन बना लेते हैं।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन

मर्सिडीज ने नई जी 580 इलेक्ट्रिक एसयूवी को खूब सारे हाइटेक और कम्फर्ट फीचर्स दिए हैं। इनमें एमबक्स मल्टीमीडिया सिस्टम, ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, ड्राइवर्स डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर क्रूज कंट्रोल बटन और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने यहां ऑफरोड कॉकपिट और 555 लीटर बूटस्पेस भी दिया है जो खूब सारा सामान रखने के लिए पर्याप्त है।

End Of Feed