Mercedes ने लॉन्च की बहुत दमदार इलेक्ट्रिक SUV, 32 मिनट में होगी 80% तक चार्ज
New Mercedes G 580 Launched: कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये रखी है। इसका आधिकारिक नाम मर्सिडीज जी 580 ईक्यू टेक्नोलॉजी है जिसके मार्केट में इलेक्ट्रिक जी-क्लास नाम से जाना जाता है। इसकी बिक्री एएमजी जी63 फेसलिफ्ट के साथ की जाएगी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.64 करोड़ रुपये है।
2025 की तीसरी तिमाही से बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
मुख्य बातें
- Mercedes ने लॉन्च की नई G 580
- बहुत दमदार है नई इलेक्ट्रिक SUV
- भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
New Mercedes G 580 Launched: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स वाली नई जी 580 एडिशन वन लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये रखी है। इसका आधिकारिक नाम मर्सिडीज जी 580 ईक्यू टेक्नोलॉजी है जिसके मार्केट में इलेक्ट्रिक जी-क्लास नाम से जाना जाता है। इसकी बिक्री एएमजी जी63 फेसलिफ्ट के साथ की जाएगी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.64 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जुलाई 2024 से ही इस धाकड़ एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 2025 की तीसरी तिमाही से बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया नई ईक्यूएस 450 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करने वाली है। स्टाइल और डिजाइन में ये बहुत खूबसूरत है और जी-क्लास की शान को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी, इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। कुल मिलाकर इसे देखते ही अमीर खरीदने का बन बना लेते हैं।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन
मर्सिडीज ने नई जी 580 इलेक्ट्रिक एसयूवी को खूब सारे हाइटेक और कम्फर्ट फीचर्स दिए हैं। इनमें एमबक्स मल्टीमीडिया सिस्टम, ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, ड्राइवर्स डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर क्रूज कंट्रोल बटन और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने यहां ऑफरोड कॉकपिट और 555 लीटर बूटस्पेस भी दिया है जो खूब सारा सामान रखने के लिए पर्याप्त है।
सिंगल चार्ज में कितनी रेंज
मर्सिडीज ने नई जी 580 के साथ ईक्यूएस जैसा ही बैटरी पैक दिया है जो अलग आकार में इस एसयूवी में फिट किया गया है। 116 किलोवाट आर के इस दमदार बैटरी पैक को 200 किलोवाट चार्जर से तेजी से चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में जहां इस लग्जरी एसयूवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं फास्ट चार्जर की मदद से 10-80 प्रतिशत तक चार्जिंग सिर्फ 32 मिनट में हो जाती है।
बहुत दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी
मर्सिडीज जी 580 बहुत दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसके हर पहिये को मोड़ा जा सकता है और इसमें 2-स्पीड गियरबॉक्स मिला है। इसका बैटरी पैक 578 एचपी ताकत और 1,164 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यही वजह है कि 4.7 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा बताई गई है। बता दें कि ऑफरोडिंग के लिहाज से भी ये शानदार विकल्प है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited