मर्सिडीज की धाकड़ एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च, जीएलई का फेसलिफ्ट वर्जन आया

Mercedes-Benz India ने मार्केट में New GLE SYV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 96.40 लाख रुपये है। इसे बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और नए फीचर्स मिले हैं।

एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देने के साथ इंटीरियर को भी रिप्रेश कर पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • नई मर्सिडीज जीएलई भारत में लॉन्च
  • 96.40 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • बड़े अपडेट्स के साथ आई एसयूवी

2023 Mercedes-Benz GLE: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पॉपुलर जीएलई एसयूवी का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 96.40 लाख रुपये है। कंपनी ने नई जीएलई को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है और इस कार के साथ मर्सिडीज-बेंज सी43 एएमजी भी लॉन्च की गई है। बता दें कि ये भारतीय मार्केट 2023 के लिए ये कंपनी के अंतिम मॉडल्स में शामिल हैं, यानी इस साल अब कोई और मर्सिडीज लॉन्च नहीं होगी। मर्सिडीज-बेंज जीएलई को एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देने के साथ इंटीरियर को भी रिप्रेश कर पेश किया गया है।

कितनी बदली अपडेटेड एसयूवी

मर्सिडीज जीएलई के साथ पहले से पैने एलईडी हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्रिल, नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स, दूसरी तरह का रियर बंपर और अपडेटेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई एसयूवी को पिछले मॉडल से मिलती-जुलती रूपरेखा, फंक्शनल रूफरेल्स और राइड स्टेप्लस के साथ काले ओआरवीएम दिए गए हैं। केबिन पर नजर डालें जो नया स्टीयरिंग व्हील, एमबक्स सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, दूसरी डिजाइन की एयरकॉन वेंट्स, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं।

End Of Feed