IEC 2023:आज आपस में बात करती हैं Mercedes-Benz की लग्जरी कारें -संतोष अय्यर

Times Network द्वारा आयोजित India Economic Conclave के दूसरे दिन India: A Booming Luxury Market पर बात हुई। इसमें Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ Santosh Iyer ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

संतो अय्य IEC 2023 मे इलेक्ट्रि कारो लेक मुद्दो जानकार

मुख्य बातें
  • इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023
  • संतोष अय्यर ने कई मुद्दों पर बात की
  • मर्सिडीज इंडिया के एमडी और सीईओ

IEC 2023: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का आज अंतिम दिन है। इंडियाः अ बूमिंग लग्जरी मार्केट पर बात करने के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर यहां मौजूद थे। भारतीय संदर्भ में बिजनेस को लेकर उन्होंने कहा कि यहां व्यापार करना बहुत आसान है। जहां प्रोडक्शन प्लांट होता है, वहां की राज्य सरकार से हमारा करार होता है और समय पर इंसेटिव भी हमें मिल जाता है। इसके अलावा संतोष अय्यर ने आईईसी 2023 में इलेक्ट्रिक कारों से लेकर और भी कई मुद्दों पर जानकारी दी है।

138 साल पहले बनाई थी पहली कार

End Of Feed