Mercedes ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, उम्मीद से कम कीमत

Mercedes-Benz EQA India Launch: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूए 250 प्लस भारत में लॉन्च कर दी है। मर्सिडीज ईक्यूए की एक्सशोरूम कीमत 66 लाख रुपये है और सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार लंबी दूरी तय करती है।

लॉन्च होते ही नई इक्यूए कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए भारत में लॉन्च
  • कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
  • 66 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत

Mercedes-Benz EQA India Launch: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में नई ईक्यूए और ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। यहां हम आपको ईक्यूए 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार की जानकारी दे रहे हैं जिसकी एक्सशोरूम कीमत 66 लाख रुपये है। लॉन्च होते ही नई इक्यूए कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। दिखने में नई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250 प्लस काफी खूबसूरत है और ग्राहकों को जनवरी 2025 से कार की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। इस कीमत के साथ कार का मुकाबला वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, सी40 रिचार्ज और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 के अलावा किआ ईवी6 से भी शुरू हो गया है।

जोरदार फीचर्स से लोडेड

मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को शानदार लुक के साथ जोरदार फीचर्स दिए गए हैं। क्रॉसओवर स्टाइल की इस कार का पिछला हिस्सा बहुत कुछ ईक्यूबी से प्रेरित लगता है, वहीं 19-इंच के एएमजी अलॉय व्हील्स सामान्य तौर पर मुहैया कराए गए हैं। केबिन भी बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है जिसके सेंटर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम लगा है। यहां टच-केपेसिटिव तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियालिटी मेविगेशन और 360 डिग्री कैमरा के अलावा 12 स्पीकर्स वाला बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स कार के साथ मिले हैं।

End Of Feed