Mercedes-Benz G 63 Facelift भारत में हुई लॉन्च, SUV की कीमत जान चकरा जाएंगे

Mercedes-Benz G 63 Facelift: इस आलीशान और दमदार एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसकी शुरुअती एक्सशोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपये है। नई जी 63 फेसलिफ्ट को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन और तकनीक में हुआ है।

New Mercedes AMG G 63 Facelift

नई जी 63 फेसलिफ्ट को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं।

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-एएमजी जी 63 फेसलिफ्ट लॉन्च
  • बड़े बदलावों के साथ आई लग्जरी एसयूवी
  • 3.60 करोड़ शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

Mercedes-Benz G 63 Facelift: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय मार्केट में नई एएमजी जी 63 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। इस आलीशान और दमदार एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसकी शुरुअती एक्सशोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपये है। नई जी 63 फेसलिफ्ट को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन और तकनीक में हुआ है। इसके अगले और पिछले हिस्से में बंपर्स, वर्टिकल स्लैट्स, डार्क क्रोम फिनिश, रेडिएटर ग्रिल और कई अन्य कई बदलावा शामिल हैं। नए फीचर्स में कीलेस एंट्री भी दी गई है जो पहली बार इस एसयूवी के साथ मिली है।

फीचर्स से लोडेड केबिन

नई मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास के साथ अब जीएलएस फेसलिफ्ट वाला एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। इसमें दो 12.3-इंच के स्क्रीन मिले हैं जो ड्राइवर डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दिए गए हैं। ये अब वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आया है। यहां 18-स्पीकर्स, 760 वाट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और नया तीन-स्पोक एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें मिले कप होल्डर्स भी अब टेंप्रेचर कंट्रोल वाले हैं, वहीं सामान्य तौर पर आपको 31 यूनीक मैन्युफैक्चर अपहोल्स्ट्री और 29 मैन्युफैक्चर पेंट विकल्प मिले हैं।

ये भी पढ़ें : सलमान के बॉडीगार्ड ने बेटे को गिफ्ट की Mahindra Thar Roxx, खुदके पास Range Rover

कितनी दमदार है एसयूवी

मर्सिडीज-बेंज ने नई जी 63 के साथ 4-लीटर का दमदार एम177 वी8 इंजन दिया है जो 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है। ये इंजन 585 एचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 9-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। ये एसयूवी सिर्फ 4.3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। सड़क पर जोरदार मौजूदगी दर्ज करती नई मर्सिडीज जी 63 फेसलिफ्ट के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। इसका लुक शानदार है और भारत के बड़े-बड़े सेलेब्स के कलेक्शन में इस कार ने जगह बना रखी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited