Mercedes-Benz G 63 Facelift भारत में हुई लॉन्च, SUV की कीमत जान चकरा जाएंगे

Mercedes-Benz G 63 Facelift: इस आलीशान और दमदार एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसकी शुरुअती एक्सशोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपये है। नई जी 63 फेसलिफ्ट को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन और तकनीक में हुआ है।

नई जी 63 फेलिफ को कुछ ॉस्मैटि लाव साथ चर िए गए

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-एएमजी जी 63 फेसलिफ्ट लॉन्च
  • बड़े बदलावों के साथ आई लग्जरी एसयूवी
  • 3.60 करोड़ शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

Mercedes-Benz G 63 Facelift: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय मार्केट में नई एएमजी जी 63 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। इस आलीशान और दमदार एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसकी शुरुअती एक्सशोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपये है। नई जी 63 फेसलिफ्ट को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन और तकनीक में हुआ है। इसके अगले और पिछले हिस्से में बंपर्स, वर्टिकल स्लैट्स, डार्क क्रोम फिनिश, रेडिएटर ग्रिल और कई अन्य कई बदलावा शामिल हैं। नए फीचर्स में कीलेस एंट्री भी दी गई है जो पहली बार इस एसयूवी के साथ मिली है।

फीचर्स से लोडेड केबिन

नई मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास के साथ अब जीएलएस फेसलिफ्ट वाला एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। इसमें दो 12.3-इंच के स्क्रीन मिले हैं जो ड्राइवर डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दिए गए हैं। ये अब वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आया है। यहां 18-स्पीकर्स, 760 वाट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और नया तीन-स्पोक एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें मिले कप होल्डर्स भी अब टेंप्रेचर कंट्रोल वाले हैं, वहीं सामान्य तौर पर आपको 31 यूनीक मैन्युफैक्चर अपहोल्स्ट्री और 29 मैन्युफैक्चर पेंट विकल्प मिले हैं।

End Of Feed