मर्सिडीज ला रही है ये इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 560km की दूरी करेगी तय
मर्सिडीज जानी मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। अब हाल ही में कंपनी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी 8 जुलाई को अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV EQA 250 को भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने कार के फीचर्स लोगों के सामने पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि कार में आपको कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं?
मर्सिडीज ला रही है ये इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 560km की दूरी करेगी तय
Mercedes EQA 250: जानी मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की कारों को उनकी दमदार परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है। फिलहाल कंपनी भारत में अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसका नाम EQA है। ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी की सबसे छोटी कार के रूप में मौजूद है। यह कार पेट्रोल वाली मर्सिडीज GLA SUV पर आधारित है। इस कार को 8 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले हाल ही में कंपनी ने इस कार के फीचर्स और अन्य संबंधित जानकारी लोगों के सामने पेश की है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?
सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV
भारत में मर्सिडीज द्वारा ऑफर की जाने वाली यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत 60 से 65 लाख रुपये के बीच हो सकती है। दिखने में यह कार बहुत हद तक मर्सिडीज की पेट्रोल वाली SUV, GLA जैसी ही दिखती है। कार में एक बंद ग्रिल देखने को मिलती है और कार की हेडलाइट इस ग्रिल से जुड़ी हुई है। साथ ही कार में आगे की तरफ एक लाइट बार भी है जो कार के बोनट की चौड़ाई के आकार का ही है।
यह भी पढ़ें: रेनॉल्ट ने पेश की अपनी नई SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
ताकत और अन्य खास फीचर्स
कार में 70.5 kWh की बैटरी देखने को मिलती है और यह कार 188 हॉर्सपावर की ताकत और 385nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। एक चार्ज में यह कार आपको 560 किलोमीटर तक की रेंज देती है। मर्सिडीज GLA की तरह ही EQA 250+ में भी आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और साथ ही कार में इतना ही बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
New Honda Activa 125 को मिला TFT डिस्प्ले, नए फीचर्स के बदले इतनी बढ़ा दी गई कीमत
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
लोहिया के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में हुआ विस्तार, फुल चार्ज में 160 किमी तक रेंज
Second Hand Cars: सेकंड हैंड कार जेब पर पड़ेगी भारी, GST काउंसिल ने बढ़ाया टैक्स
Upcoming Cars In India: हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited