मर्सिडीज ला रही है ये इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 560km की दूरी करेगी तय

मर्सिडीज जानी मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। अब हाल ही में कंपनी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी 8 जुलाई को अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV EQA 250 को भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने कार के फीचर्स लोगों के सामने पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि कार में आपको कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं?

मर्सिडीज ला रही है ये इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 560km की दूरी करेगी तय

Mercedes EQA 250: जानी मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की कारों को उनकी दमदार परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है। फिलहाल कंपनी भारत में अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसका नाम EQA है। ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी की सबसे छोटी कार के रूप में मौजूद है। यह कार पेट्रोल वाली मर्सिडीज GLA SUV पर आधारित है। इस कार को 8 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले हाल ही में कंपनी ने इस कार के फीचर्स और अन्य संबंधित जानकारी लोगों के सामने पेश की है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?

सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV

भारत में मर्सिडीज द्वारा ऑफर की जाने वाली यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत 60 से 65 लाख रुपये के बीच हो सकती है। दिखने में यह कार बहुत हद तक मर्सिडीज की पेट्रोल वाली SUV, GLA जैसी ही दिखती है। कार में एक बंद ग्रिल देखने को मिलती है और कार की हेडलाइट इस ग्रिल से जुड़ी हुई है। साथ ही कार में आगे की तरफ एक लाइट बार भी है जो कार के बोनट की चौड़ाई के आकार का ही है।

End Of Feed