आ गया इंटरनेट पर छाए रहने वाली कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट, मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

मर्सडीज की G-वैगन, दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है। गाने की वीडियोज हों, फिल्में हों या एक्टर्स का गैराज ही क्यों न हो, यह कार आपको हर जगह मिल जाएगी। अब हाल ही में कंपनी ने इस दमदार SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पेश किया है। आइये जानते हैं मर्सडीज G-वैगन इलेक्ट्रिक में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Mercedes G Wagon EV

मर्सडीज G-वैगन को मिला इलेक्ट्रिक अवतार

Mercedes G Wagon: भारत में SUVs की पसंद में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत के साथ ही पूरी दुनिया में SUVs काफी पसंद की जाती हैं और लोग लग्जरी के साथ ही दमदार ऑफ-रोड SUVs भी तलाशते हैं। मर्सडीज G-वैगन ऐसी ही एक SUV है, जिसे दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। मर्सडीज G-वैगन की पसंद का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि म्यूजिक वीडियोज से लेकर फिल्मों और यहां तक की एक्टर्स और कारोबारियों के पर्सनल गैराज में भी यह कार आपको मिल जाएगी। G-वैगन इंटरनेट पर भी छाई रहती है। अब हाल ही में कंपनी ने मर्सडीज G-वैगन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश किया है। आइये जानते हैं आपको इस वेरिएंट में क्या कुछ खास देखने को मिलता है?

डिजाईन में क्या बदला?मर्सडीज G-वैगन को उसके डिजाईन की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है। इस कार का डिजाईन बहुत हद तक मिलिट्री वाहन जैसा है। कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी डिजाईन बहुत हद तक पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही है। डिजाईन के मामले में सबसे बड़ा अपडेट कार की फ्रंट ग्रिल है। मर्सडीज G-वैगन में 18 से 20 इंच के टायर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: कार में लगवाई सफेद हेडलाइट? जान लीजिये क्या कहते हैं नियम, कहीं हो न जाए चालान

परफॉरमेंस और मोटरइस कार में आपको 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं। यह चारों मोटर मिलकर 580 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है। 0-100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने के लिए यह कार सिर्फ 4.6 सेकंड्स लेती है। हालांकि यह पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी धीमी है। इस इलेक्ट्रिक मर्सडीज G-वैगन का वजन 3085 किलोग्राम है। कार में आपको ऑफ-रोडिंग के लिए टैंक 360 जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited