Mercedes ने पेश की नई और स्टाइलिश GLC coupe, लग्जरी और प्रैक्टिकल भी

जानी मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी कूप कार GLC कूप को पेश किया था। लॉन्च होने के बाद से ही इस कार ने तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आइये जानते हैं नई GLC Coupe के खास फीचर्स।

Mercedes Benz GLC Coupe

मर्सिडीज बेंज GLC कूप के धाकड़ फीचर्स सुनकर उड़ जायेंगे होश

जानी-मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी कूप कार GLC कूप को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही कार को स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल होने के लिए भरपूर तारीफों से नवाजा जा रहा है। अक्सर लोग GLC एसयूवी का विकल्प तलाशते थे और ऐसे लोगों के लिए ही कंपनी ने नई GLC कूप को लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको शानदार लग्जरी तो मिलती ही है, साथ ही यह आपकी जरुरतों के हिसाब से काफी सटीक साबित होती है। आइये बिना किसी देरी के जानते हैं मर्सिडीज की नई GLC कूप में मिलने वाले धाकड़ फीचर्स के बारे में।

डिजाईन में भी हुए बदलाव

नई मर्सिडीज GLC कूप के केबिन में तो बदलाव हुए ही हैं साथ ही इस कार के बाहरी डिजाईन में भी जरूरी बदलाव हुए हैं। यह मर्सिडीज GLC कूप का सेकंड जनरेशन मॉडल है और इस मॉडल में आपको नई हेडलाइट और ग्रिल देखने को मिलती है। इसके साथ ही कार की टेललाइट में भी काफी बदलाव किये गए हैं और यह मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार EQS की टेललाइट के काफी करीब नजर आती हैं। कार में आपको 18 से 20 इंच के के एलॉय पहियों का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें: Toyota Corolla cross को मिल ही गया फेसलिफ्ट, इन खास फीचर्स से लोडेड होगी कार!

इंटीरियर और कम्फर्ट

स्टैण्डर्ड कूप के मुकाबले GLC कूप में आपको रूफ की हाइट में लगभग 35mm की कमी देखने को मिलती है और हाइट में हुई इस कमी के बावजूद भी कार का केबिन काफी प्रैक्टिकल है। कार में बैठने वाले सभी 5 लोगों को आराम से बैठने के लिए भरपूर जगह मिलती है। पनारोमिक सनरूफ की वजह से केबिन काफी अच्छा फील होता है और आपको केबिन में जरा भी घुटन महसूस नहीं होती है। गाड़ी काफी स्पेशियस भी है इसके साथ ही गाड़ी भरपूर लग्जरियस भी महसूस होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited