Mercedes ने पेश की नई और स्टाइलिश GLC coupe, लग्जरी और प्रैक्टिकल भी

जानी मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी कूप कार GLC कूप को पेश किया था। लॉन्च होने के बाद से ही इस कार ने तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आइये जानते हैं नई GLC Coupe के खास फीचर्स।

मर्सिडीज बेंज GLC कूप के धाकड़ फीचर्स सुनकर उड़ जायेंगे होश

जानी-मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी कूप कार GLC कूप को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही कार को स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल होने के लिए भरपूर तारीफों से नवाजा जा रहा है। अक्सर लोग GLC एसयूवी का विकल्प तलाशते थे और ऐसे लोगों के लिए ही कंपनी ने नई GLC कूप को लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको शानदार लग्जरी तो मिलती ही है, साथ ही यह आपकी जरुरतों के हिसाब से काफी सटीक साबित होती है। आइये बिना किसी देरी के जानते हैं मर्सिडीज की नई GLC कूप में मिलने वाले धाकड़ फीचर्स के बारे में।

डिजाईन में भी हुए बदलाव

नई मर्सिडीज GLC कूप के केबिन में तो बदलाव हुए ही हैं साथ ही इस कार के बाहरी डिजाईन में भी जरूरी बदलाव हुए हैं। यह मर्सिडीज GLC कूप का सेकंड जनरेशन मॉडल है और इस मॉडल में आपको नई हेडलाइट और ग्रिल देखने को मिलती है। इसके साथ ही कार की टेललाइट में भी काफी बदलाव किये गए हैं और यह मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार EQS की टेललाइट के काफी करीब नजर आती हैं। कार में आपको 18 से 20 इंच के के एलॉय पहियों का विकल्प मिलता है।

End Of Feed