Mercedes ने लॉन्च की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, जानिये कीमत और धांसू फीचर्स

मर्सिडीज को दुनिया भर में जबरदस्त परफॉरमेंस और लग्जरी कारें बनाने के लिए जाना जाता है। इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में कंपनी काफी जोर-शोर से काम कर रही है। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV EQB के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारत में 70.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस 7 सीटर कार में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Mercedes EQB Facelift

Mercedes ने लॉन्च की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, जानिये कीमत और धांसू फीचर्स

Mercedes EQB Facelift: मर्सिडीज की कारों को दुनिया भर में उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और मर्सिडीज काफी तेजी से लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें भी बना रही है। दुनिया के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और अब हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक 7 सीटर कार EQB के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 70.90 लाख रुपये रखी गई है। EQB फेसलिफ्ट के साथ-साथ मर्सिडीज ने अपनी सबसे छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार EQA को भी भारत में लॉन्च कर दिया है।

वेरिएंट और रेंज

मर्सिडीज EQB को भारत में दो वेरिएंट्स, EQB 250+ 7 सीटर और EQB 350 4Matic 5 सीटर, वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। EQB 250+ की कीमत 70.90 लाख रुपये है और इसमें 70.5kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो 190 हॉर्सपावर की ताकत और 385nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार में आगे की तरफ इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। EQB 350 4Matic में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है और यह कार 292 हॉर्सपावर की ताकत और 530nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। साथ ही सिर्फ 6.2 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। EQB 250+ एक चार्ज में 447 किलोमीटर और EQB 3504Matic एक चार्ज में 535 किलोमीटर की रेंज देती है।

यह भी पढ़ें: जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर, जानिये क्या है वजह

डिजाईन और अन्य फीचर्स

कार में नई ग्रिल देखने को मिलती है और कार के बम्पर्स को भी रिवाइज किया गया है। कार में नई हॉरिजॉन्टल LED टेल लैंप देखने को मिलती है। कार में टच कंट्रोल वाला स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलता है। कार में बर्मस्टर साउंड सिस्टम और नया और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। साथ ही कार में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited