MG Astor: आ गई नई हाइब्रिड एस्टर, इन धाकड़ फीचर्स से लैस है कार
भारत में MG की एस्टर कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ZS EV के नाम से जाना जाता है और ICE वेरिएंट को एस्टर के नाम से ही जाना जाता है। अब हाल ही में MG ने ग्लोबल मार्केट में एस्टर के हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च किया है। आइये जानते हैं कि कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ अलग और खास है और कौन से नए और धाकड़ फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं।

आ गई नई हाइब्रिड एस्टर, इन धाकड़ फीचर्स से लैस है कार
MG Astor: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG, भारत में ZS इलेक्ट्रिक कार और इसी कार के ICE वेरिएंट को एस्टर नाम से बेचती है। एस्टर एक 5 सीटर SUV है। अब हाल ही में ग्लोबल मार्केट में MG ने एस्टर के हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, कार में आगे की तरफ काले रंग की एक पूरी तरह से नई ग्रिल भी देखने को मिलती है और साथ ही कार का बंपर भी नए डिजाइन वाला है। नई एस्टर हाइब्रिड में काफी स्लीक स्टाइल वाले हेडलैंप भी हैं बंपर में नए एयर इन्टेक हैं जो इस SUV को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
नया हाइब्रिड इंजन
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह एक हाइब्रिड कार है और इसीलिए इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कार में 1 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है जो 101 हॉर्सपावर जर्नेट करता है। साथ ही कार में 100KW की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई है और इस तरह यह कार कुल 192 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ADAS सूट वाली Maruti Suzuki Fronx टेस्टिंग करती दिखी, जल्द हो सकती है लॉन्च
अन्य फीचर्स और भारत में लॉन्च
कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी शानदार और अपग्रेडेड कैबिन देखने को मिलता है। कार में सेंटर कंसोल में स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। साथ ही कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमैटिक हेडलाइट के साथ-साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। देखना होगा कि क्या भारत में कंपनी इस कार को आने वाले समय में लॉन्च करेगी या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited