MG Astor: आ गई नई हाइब्रिड एस्टर, इन धाकड़ फीचर्स से लैस है कार

भारत में MG की एस्टर कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ZS EV के नाम से जाना जाता है और ICE वेरिएंट को एस्टर के नाम से ही जाना जाता है। अब हाल ही में MG ने ग्लोबल मार्केट में एस्टर के हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च किया है। आइये जानते हैं कि कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ अलग और खास है और कौन से नए और धाकड़ फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं।

आ गई नई हाइब्रिड एस्टर, इन धाकड़ फीचर्स से लैस है कार

MG Astor: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG, भारत में ZS इलेक्ट्रिक कार और इसी कार के ICE वेरिएंट को एस्टर नाम से बेचती है। एस्टर एक 5 सीटर SUV है। अब हाल ही में ग्लोबल मार्केट में MG ने एस्टर के हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, कार में आगे की तरफ काले रंग की एक पूरी तरह से नई ग्रिल भी देखने को मिलती है और साथ ही कार का बंपर भी नए डिजाइन वाला है। नई एस्टर हाइब्रिड में काफी स्लीक स्टाइल वाले हेडलैंप भी हैं बंपर में नए एयर इन्टेक हैं जो इस SUV को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।

नया हाइब्रिड इंजन

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह एक हाइब्रिड कार है और इसीलिए इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कार में 1 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है जो 101 हॉर्सपावर जर्नेट करता है। साथ ही कार में 100KW की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई है और इस तरह यह कार कुल 192 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है।

End Of Feed