MG की नई इलेक्ट्रिक कार का GIIAS 2024 में डेब्यू, जल्द भारत में होगी लॉन्च

MG Cloud EV Debut: एमजी ने गायकिंडो इंडोनेशिया मोटर शो में नई क्लाउड ईवी का डेब्यू किया है जो लुक और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन में लगभग भारतीय मॉडल जैसी ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को भारतीय बाजार में सितंबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

MG Cloud EV Debut

हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है।

मुख्य बातें
  • एमजी क्लाउड ईवी इंडोनेशिया में पेश
  • सितंबर 2024 तक भारत में लॉन्च होगी
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 460 किमी तक

MG Cloud EV Debut: एमजी ने जीआईआईएएस 2024 में अपनी नई क्लाउड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल पेश कर दिया है। इंडोनेशिया मोटर शो में पेश हुई ये ईवी लगभग भारतीय मॉडल जैसी ही है। एमजी अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी क्लाउड ईवी भारतीय मार्केट में संभवतः सितंबर 2024 तक लॉन्च करने वाली है। हाल में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी जो पहले से विदेशी बाजार में बिक रही है और माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान ही होगा। हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स में जोरदार

विदेशी मार्केट में उपलब्ध ये इलेक्ट्रिक कार लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है। इसके साथ एलईडी डीआरएल, निचले हिस्से में लगे हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट मिले हैं। केबिन की बात करें तो यहां 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। डैशबोर्ड पर वुडन और ब्रोन्ज फिनिश दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन को डार्क थीम पर तैयार किया गया है जो ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter का CNG Duo वेरिएंट लॉन्च, 8.50 लाख रुपये में मिलेगा भरपूर बूट स्पेस

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

इंडोनेशिया के मार्केट में क्लाउड ईवी के साथ 50.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये बैटरी पैक 136 पीएस ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि सिंगल चार्ज में ये ईवी 460 किमी तक चलाई जा सकती है। हालांकि भारत आने वाली ईवी की रेंज एआरएआई के हिसाब से अलग होने वाली है। डीसी फास्ट चार्जर से इस बैटरी को 30 मिनट में 30-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं घरेलू एसी चार्जर से 7 घंटे में ये 20-100 प्रतिशत चार्ज होती है।

सेफ्टी में लाजवाब है ये ईवी

एमजी क्लाउड ईवी के साथ 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैस हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। अडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ जाते हैं। आगामी सुरक्षा नियमों के हिसाब से भारतीय मॉडल को 4 की जगह 6 एयरबैग्स मिलने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited