टेस्टिंग के दौरान नजर आई MG की प्रीमियम क्लाउड इलेक्ट्रिक कार, इसी साल हो सकती है लॉन्च

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG की क्लाउड EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। यह एक स्पेशियस क्रॉसओवर 5 सीटर कार होगी। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में यह कार वुलिंग क्लाउड EV के नाम से बिकती है और भारत में यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इस कार को इसी साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

MG Cloud EV

टेस्टिंग के दौरान नजर आई MG की प्रीमियम क्लाउड इलेक्ट्रिक कार, इसी साल हो सकती है लॉन्च

MG Cloud EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की पसंद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बदलाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट का रुख कर रही हैं। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG भी ऐसी ही एक कंपनी है। भारत में MG की कॉमेट देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में मौजूद है। अब जल्द ही MG अपने इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो को बड़ा करने के बारे में विचार कर रही है। इसी प्लान के तहत हाल ही में MG की क्लाउड EV को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में यह कर वुलिंग क्लाउड इलेक्ट्रिक कार के नाम से बिकती है।

MG क्लाउड EV में क्या होगा खास?

MG क्लाउड एक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार होगी और यह काफी स्पेशियस होगी। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई यूनिट को बहुत अच्छे से कवर किया गया था और इसीलिए कार के डिजाईन को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन कार में एक फुल DRL देखने को मिल सकती है जो इसके फ्रंट बम्पर की चौड़ाई पर मौजूद रहेगी। साथ ही कार में स्प्लिट स्टाइल वाली LED हेडलैंप भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कार में पनारोमिक सनरूफ, ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा

कब होगी लॉन्च?

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में MG क्लाउड EV का जो मॉडल उपलब्ध है उसमें 50.6 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी बदौलत यह कार सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार 4.29 मीटर लंबी और 1.8 मीटर चौड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और यह कार BYD की आटो 3 कार से मुकाबला करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited