MG Cloud EV की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, सितंबर 2024 में हो सकती है लॉन्च

MG Cloud EV Testing: एमजी मोटर इंडिया ने क्लाउड ईवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसे भारत में सितंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। विदेशी मार्केट में पहले से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को बेचा जा रहा है, अब इसकी भारत में एंट्री होने वाली है।

हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है

मुख्य बातें
  • एमजी क्लाउड ईवी की टेस्टिंग शुरू
  • सितंबर 2024 तक हो सकती है लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 460 किमी तक

MG Cloud EV Testing: एमजी मोटर इंडिया सबसे पहले जेडएस ईवी लेकर आई और बाद में किफायती कॉमेट ईवी पेश की। अब कंपनी अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी क्लाउड ईवी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है जो संभवतः सितंबर 2024 तक बिकने लगेगी। हाल में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी जो पहले से विदेशी बाजार में बिक रही है और माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान ही होगा। हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स में जोरदार

विदेशी मार्केट में उपलब्ध ये इलेक्ट्रिक कार लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है। इसके साथ एलईडी डीआरएल, निचले हिस्से में लगे हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट मिले हैं। केबिन की बात करें तो यहां 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। डैशबोर्ड पर वुडन और ब्रोन्ज फिनिश दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन को डार्क थीम पर तैयार किया गया है जो ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।

End Of Feed