MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
माना जा रहा है कि MG साइबर X, लैंड क्रूजर से प्रेरित SUV होगी। MG द्वारा ‘साइबर’ ब्रैंड के तहत यह दूसरी कार पेश की गई है। इससे पहले कंपनी द्वारा साइबरस्टर नामक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार पेश की गई थी और यह कार भी ‘साइबर’ ब्रैंड के तहत ही पेश की गई थी। MG द्वारा हाल ही में पेश की गई साइबर X SUV एक ऊंची और बॉक्सी SUV है। कंपनी द्वारा इस दमदार SUV को ‘सिटी एडवेंचर टॉय’ कहा जा रहा है।

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया
MG Cyber X: जानी-मानी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG की तरफ से हाल ही में साइबर X नामक SUV का टीजर जारी किया गया है। माना जा रहा है कि MG साइबर X, लैंड क्रूजर से प्रेरित SUV होगी। MG द्वारा ‘साइबर’ ब्रैंड के तहत यह दूसरी कार पेश की गई है। इससे पहले कंपनी द्वारा साइबरस्टर नामक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार पेश की गई थी और यह कार भी ‘साइबर’ ब्रैंड के तहत ही पेश की गई थी। आइये आपको बताते हैं कि MG की इस नई SUV में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।
MG का ‘सिटी एडवेंचर टॉय’
MG द्वारा हाल ही में पेश की गई साइबर X SUV एक ऊंची और बॉक्सी SUV है। कंपनी द्वारा इस दमदार SUV को ‘सिटी एडवेंचर टॉय’ कहा जा रहा है। कंपनी द्वारा कई टीजर वीडियो जारी किये गए हैं और इनमें से कई वीडियोज में SUV को साइड से आगे से देखा जा सकता है। हालांकि यह SUV कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ही आएगी और 4.5 मीटर लंबी ही होगी, लेकिन स्टाइल और डिजाइन के मामले में यह बहुत हद तक जानी-मानी लैंड क्रूजर SUV से प्रेरित लगती है।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
टीजर से क्या पता लगा
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कंपनी द्वारा कार के कई टीजर जारी किये गए हैं। आइये अब जानते हैं कि कार के टीजर से हमें क्या कुछ पता चलता है। कार में आगे और पीछे की तरफ मौजूदा स्टाइलिश लाइटबार देखने को मिल सकता है। साथ ही कार में आगे की तरफ MG का लोगो दिखता है जो इलुमिनेटेड है यानी जलता है। कार के पावरट्रेन को लेकर अभी कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि कार में MG की पैरेंट कंपनी SAIC का इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म E3 देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Road Safety Laws: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, ट्रकों और ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा रेटिंग सिस्टम जल्द होगा लागू, जानिए डिटेल

E-Vehicle Sales: मार्च तक भारत में E-Vehicles की सेल्स 61 लाख के पार, केवल FY25 में ही बिकीं 20 लाख यूनिट

जापान में छाई मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट, JNCAP क्रैश टेस्ट में मारी 5 स्टार की बाजी

Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान

दिल्ली ईवी नीति 2.0 से 20,000 लोगों को मिलेगी नौकरी, इसके तहत क्या कुछ होगा, जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited