MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
New MG Cyberster EV Showcased: कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च 2025 से इस कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी। लुक और स्टाइल में ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जो दमदार भी है। इसके साथ 64 किलोवाट आवर बैटरी पैक मिलता है जो पलक झपकते ही इसे तूफानी रफ्तार पर ले आता है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च 2025 से इस कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी।
मुख्य बातें
- MG ने शोकेस की साइबर्स्टर EV
- पहली MG Electric Sports Car
- मार्च 2025 से शुरू होगी बुकिंग
New MG Cyberster EV Showcased: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पेश की है जिसका नाम साइबर्स्टर है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च 2025 से इस कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी। लुक और स्टाइल में ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जो दमदार भी है। इसके साथ 64 किलोवाट आवर बैटरी पैक मिलता है जो पलक झपकते ही इसे तूफानी रफ्तार पर ले आता है। कंपनी ने आगे जानकारी दी है कि अप्रैल 2025 से ग्राहकों इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
एमजी ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही जारी कर दी है। कार को चार रंगों - रेड, ग्रे, व्हाइट और येल्लो में लॉन्च किया जाएगा। इसे एमजी की प्रीमियम सेलेक्ट रिटेल चैनल के जरिए बेचा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने देशभर में 12 जगहों पर एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल दिए हैं और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी। एमजी साइबर्स्टर इस ब्रांड की पहली कार होगी जिसे इस डीलरशिप के जरिए देश में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस डीलरशिप की शुरुआत कुछ महीनों पहले ही की है।
फुल चार्ज में कितना चलेगी
एमजी की नई साइबर्स्टर कई विदेशी बाजारों में बिक रही है जिसे पहले बार 2021 में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद 2023 गुडवुड फेस्टिवल में ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार दिखाई दी थी। इसके साथ 2 बैटरी पैक विकल्प में मिलते हैं, इनमें पहला एंट्री लेवल मॉडल है जो पिछले हिस्से में एक्सेल पर लगी मोटर से लैस है। ये 308 एचपी ताकत बनाता है और इसमें 64 किलोवाट आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 520 किमी तक रेंज देता है। इसके बाद दमदार 77 किलोवाट आर बैटरी पैक वाला मॉडल आता है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के साथ दमदार बैटरी पैक मिलेगा।
दमदार बैटरी पैक मिलता है
नई एमजी साइबर्स्टर का दूसरा बैटरी पैक काफी दमदार है। 580 किमी तक रेंज देता है और 544 एचपी के साथ 725 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। शुरुआती दौर में ये पूरी तरह इंपोर्टेड कार होगी, मांग बढ़ने पर इसका प्रोडक्शन भारत में भी शुरू हो सकता है। इसके बाद कंपनी भारतीय मार्केट में नई मीफा इलेक्ट्रिक एमपीवी लाने की भी तैयारियां कर रही है। हमारा मानना है कि नई एमजी साइबर्स्टर को देश में करीब 45-50 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो इसका कोई सीधा मुकाबला देख में मौजूद नहीं है, फिर भी इसकी टक्कर बीवायडी सील, ह्यून्दे आयोनिक 5 और किआ ईवी6 से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited