पहले ही दिन MG Windsor को मिली 15,176 बुकिंग, कीमत 10 लाख से भी कम

New MG Windsor EV Bookings: एमजी इंडिया ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। एमजी विंडसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। ईवी की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं।

कंपनी ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं

मुख्य बातें
  • एमजी विंडसर ईवी की बंपर डिमांड
  • पहले ही दिन मिली 15,176 बुकिंग
  • 9.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत

New MG Windsor EV Bookings: एमजी इंडिया ने 3 अक्टूबर को ही नई विंडसर ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है और 11,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। एमजी विंडसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। ईवी की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं। एमजी ने इसे बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम के अंतर्गत पेश किया है जिससे कार की कीमत बहुत आकर्षक हो गई है। 12 अक्टूबर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

वॉइस कंट्रोल वाली सनरूफ

ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर चार रंगों - टर्किश ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक में उपलब्ध है। इसे बड़े साइज की वॉइस कंट्रोल वाली पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर लग्जरी कारों जैसा है जहां ब्लैक लेदरेट सीट्स वाली 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स दी गई हैं। एमजी ने इस इलेक्ट्रिक कार की पिछली सीट्स पर अडजस्टेबल हेडरेस्ट, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट्स और रियर डिफॉगर दिए हैं।

फीचर्स से लोडेड केबिन

डैशबोर्ड पर नजर डालें तो विंडसर ईवी को 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी कार को बहुत जोरदार बनाया गया है। इसे 6 एयरबैग्स, ईसीएस, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिले हैं। विंडसर ईवी के साथ अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है, इस फीचर से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ते हैं।

End Of Feed