MG की ये SUV हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, जानें क्या है ब्लैकस्टॉर्म की नई कीमत

MG Motor India ने पिछले साल Gloster SUV का Blackstorm वेरिएंट लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इस की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। एमजी ने इस एडिशन का दाम 1.34 लाख रुपये तक घटा दिया है जो बड़ी कटौती है।

ग्लॉस्ट ब्लैकस्टॉर् एडिश टर्ब वेरिएं दा 1.34 ला रुपय घट दिय गय

मुख्य बातें
  • एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत घटी
  • 1.34 लाख रुपये सस्ती हुई ये धांसू SUV
  • प्रीमियम SUV सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला

MG Gloster Blackstorm Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने हाल में अपनी सभी कारों की कीमत में बदलाव किया है और ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टर्बो वेरिएंट का दाम 1.34 लाख रुपये घटा दिया गया है। ट्विन टर्बो वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 87,000 रुपये घटा दी गई है। अब एमजी ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म टर्बो डीजल वेरिएंट की कीमत 39.71 लाख रुपये हो गई है, वहीं ब्लैकस्टॉर्म ट्विन टर्बो डीजल की कीमत 42.99 लाख रुपये है।

पिछले साल लॉन्च हुआ ब्लैकस्टॉर्म

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पिछले साल लॉन्च किया था। तब ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की एक्सशोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये रखी गई थी। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं और इस गाड़ी को ताजा बना के पेश किया है, हालांकि ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक हैं। दिखने में नई एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बहुत जोरदार है और इसपर दिया गया लाल एक्सेंट काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

End Of Feed