MG का ये 'काला तूफान' SUV मार्केट में मचाएगा खलबली, दिखने में बेहद खूबसूरत

MG Motor India ने Gloster SUV का BLAKSTORM Edition लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये रखी गई है।

एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को कई स्पोर्टी एलिमेंट देने के साथ लाल एक्सेंट दिया गया है

मुख्य बातें
  • एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म भारत में लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 40.29 लाख
  • दिखने में बहुत जोरदार है ब्लैकस्टॉर्क SUV

MG Gloster BLACKSTORM: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की एक्सशोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं और इस गाड़ी को ताजा बना के पेश किया है, हालांकि ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक हैं। दिखने में नई एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बहुत जोरदार है और इसपर दिया गया लाल एक्सेंट काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : सिर्फ 3 लाख रुपये में आपकी हो जाएगी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार WagonR CNG

संबंधित खबरें

स्टैंडर्ड से कितनी अलग है ब्लैकस्टॉर्म

संबंधित खबरें
End Of Feed