MG Hector का Snowstorm Edition भारत में हुआ लॉन्च, लुक में किलर लग रही SUV

MG Hector Snowstorm Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी का स्नोस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.53 लाख रुपये है। कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में इस कार को व्हाइट थीम पर तैयार किया है, इसीलिए इसका नाम स्नोस्टॉर्म रखा गया है।

MG Hector SnowStorm Edition Launched

हैक्टर और हैक्टर प्लस दोनों को स्नोस्टॉर्म एडिशन में पेश किया गया है।

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च
  • 21.53 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर पेश
  • जोरदार लुक वाली एसयूवी हैक्टर स्नोस्टॉर्म
MG Hector Snowstorm Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही हैक्टर का स्नोस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में इस कार को व्हाइट थीम पर तैयार किया है, इसीलिए इसका नाम स्नोस्टॉर्म रखा गया है। एमजी इंडिया ने हैक्टर स्नोस्टॉर्म की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.53 लाख रुपये है। नया स्पेशल एडिशन एसयूवी के टॉप मॉडल शार्प प्रो वेरिएंट पर आधारित है जिसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि हैक्टर और हैक्टर प्लस दोनों को स्नोस्टॉर्म एडिशन में पेश किया गया है।

हाइटेक फीचर्स से लबालब केबिन

एमजी ग्लॉस्टर के स्नोस्टॉर्म एडिशन की तर्ज पर हैक्टर को इस खास ऑल व्हाइट थीम पर तैयार किया गया है। एसयूवी के सफेद रंग को लाल फिनिश दिया गया है जो बंपर्स और ब्रेक कैलिपर्स पर दिखाई देता है। इसके अलावा यहां डार्क क्रोम ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, अगले फेंडर पर स्नोस्टॉर्म एंबलेम और स्मोक्ड टेललाइट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर नई एमजी हैक्टर का ये स्पेशल एडिशन एक्सटीरियर में काफी आकर्षक नजर आ रहा है। इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।

कितना स्पेशल है इंटीरियर

हैक्टर स्नोस्टॉर्म के केबिन में 14-इंच का पोट्रेट स्टाइल टचस्क्रीन सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेवल 2 एडीएएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल एलईडी लाइट पैकेज दिए गए हैं। हालांकि तकनीकी बदलाव यहां कुछ नहीं मिले हैं। एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited