MG Hector का Snowstorm Edition भारत में हुआ लॉन्च, लुक में किलर लग रही SUV

MG Hector Snowstorm Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी का स्नोस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.53 लाख रुपये है। कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में इस कार को व्हाइट थीम पर तैयार किया है, इसीलिए इसका नाम स्नोस्टॉर्म रखा गया है।

हैक्टर और हैक्टर प्लस दोनों को स्नोस्टॉर्म एडिशन में पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च
  • 21.53 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर पेश
  • जोरदार लुक वाली एसयूवी हैक्टर स्नोस्टॉर्म
MG Hector Snowstorm Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही हैक्टर का स्नोस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में इस कार को व्हाइट थीम पर तैयार किया है, इसीलिए इसका नाम स्नोस्टॉर्म रखा गया है। एमजी इंडिया ने हैक्टर स्नोस्टॉर्म की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.53 लाख रुपये है। नया स्पेशल एडिशन एसयूवी के टॉप मॉडल शार्प प्रो वेरिएंट पर आधारित है जिसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि हैक्टर और हैक्टर प्लस दोनों को स्नोस्टॉर्म एडिशन में पेश किया गया है।

हाइटेक फीचर्स से लबालब केबिन

एमजी ग्लॉस्टर के स्नोस्टॉर्म एडिशन की तर्ज पर हैक्टर को इस खास ऑल व्हाइट थीम पर तैयार किया गया है। एसयूवी के सफेद रंग को लाल फिनिश दिया गया है जो बंपर्स और ब्रेक कैलिपर्स पर दिखाई देता है। इसके अलावा यहां डार्क क्रोम ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, अगले फेंडर पर स्नोस्टॉर्म एंबलेम और स्मोक्ड टेललाइट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर नई एमजी हैक्टर का ये स्पेशल एडिशन एक्सटीरियर में काफी आकर्षक नजर आ रहा है। इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।
End Of Feed