MG Astor खरीदना अब हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी इस सस्ती SUV की कीमत
MG Astor Price Hike: एमजी एस्टर सैवी प्रो टर्बो 1.3 एटी, सैवी प्रो 1.5 सीवीटी और सैवी प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी की कीमत 27,000 रुपये बढ़ाई गई है। शार्प प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी, शार्प प्रो 1.5 एमटी आइवरी और सेलेक्ट 1.5 सीवीटी वर्जन क्रमशः 26,000 रुपये, 24,000 रुपये और 21,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
कंपनी ने तत्काल प्रभाव से एस्टर की कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ा दी है।
- MG Astor की कीमत में हुई बढ़ोतरी
- 27,000 रुपये तक महंगी हुई ये SUV
- वेरिएंट के हिसाब से बढ़ाई गई कीमत
MG Astor Price Hike: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सस्ती मिडसाइज एसयूवी एमजी एस्टर की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से एस्टर की कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ा दी है। एमजी एस्टर सैवी प्रो टर्बो 1.3 एटी, सैवी प्रो 1.5 सीवीटी और सैवी प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी की कीमत 27,000 रुपये बढ़ाई गई है। शार्प प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी, शार्प प्रो 1.5 एमटी आइवरी और सेलेक्ट 1.5 सीवीटी वर्जन क्रमशः 26,000 रुपये, 24,000 रुपये और 21,000 रुपये महंगे हो गए हैं। इस इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये हो गई है जो 18.35 लाख तक जाती है।
हाल में आया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
त्योहारी सीजन में वाहन निर्माता मौजूदा गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट और अलग-अलग स्कीम्स देने के साथ ही खरीद के ताजा विकल्प भी उपलब्ध कराए जाते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने भी इसी राह में एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैक गियरबॉक्स में इसकी कीमत 14.45 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़ें : ग्राहकों की चहेती Swift का नया Blitz एडिशन हुआ लॉन्च, फ्री में मिल रहे ये नए फीचर्स
दिखने में जोरदार है ब्लैकस्टॉर्म
एमजी इंडिया ने नई एस्टर ब्लैकस्टॉर्म को डिजाइन और फीचर्स अपडेट्स ही दिए हैं। ऑल ब्लैक स्कीम पर तैयार इस एसयूवी के अगले हिस्से में ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल, ब्लैक फिनिश वाले हेडलैंप्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ अगले पहियों में रेड ब्रेक कैलिपर्स और ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश दिए गए हैं। अलग छाप के लिए इसके अगले फेंडर्स पर ब्लैकस्टॉर्म एंबलेम ग्राहकों को मिलेगा। केबिन पर नजर डालें तो इसे टक्सीडो के साथ लाल तुरपाई वाली ब्लैक अपहोल्स्ट्री दिए गए हैं, वहीं अगले सीट के हेडरेस्ट पर भी आपको रेड एंब्रॉइडरी वाली ब्लैकस्टॉर्म लिखाई मिलेगी।
कितना दमदार है एसयूवी
एमजी एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ इकलौता 1.5-लीटर इंजन मिला है जो एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है। बता दें कि कंपनी ने एमजी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ एमजी की महंगी हैक्टर एसयूवी का भी स्नोस्टॉर्म एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। मुकाबले की टाटा मोटर्स ने भी त्योहारी सीजन के मद्देनजर नैक्सॉन ईवी का डार्क एडिशन देश में लॉन्च किया है, अनुमान है कि इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल को भी जल्द ये एडिशन मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited