MG Astor का Blackstorm Edition फेस्टिव सीजन में लॉन्च, शनदार लुक के साथ आई कार

MG Astor Blackstorm Edition: एमजी ने भारतीय मार्केट में एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैक गियरबॉक्स में इसकी कीमत 14.45 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है।

MG Astor Blackstorm Edition

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
  • 13.44 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • शानदार दिख रहा नया स्पेशल एडिशन
MG Astor Blackstorm Edition: भारतीय मार्केट में त्योहारों का मौसम आ गया है और इसी फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचते हैं। मौजूदा गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट और अलग-अलग स्कीम्स देने के साथ ही खरीद के ताजा विकल्प भी उपलब्ध कराए जाते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने भी इसी राह में एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैक गियरबॉक्स में इसकी कीमत 14.45 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है।

दिखने में जोरदार है ब्लैकस्टॉर्म

एमजी इंडिया ने नई एस्टर ब्लैकस्टॉर्म को डिजाइन और फीचर्स अपडेट्स ही दिए हैं। ऑल ब्लैक स्कीम पर तैयार इस एसयूवी के अगले हिस्से में ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल, ब्लैक फिनिश वाले हेडलैंप्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ अगले पहियों में रेड ब्रेक कैलिपर्स और ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश दिए गए हैं। अलग छाप के लिए इसके अगले फेंडर्स पर ब्लैकस्टॉर्म एंबलेम ग्राहकों को मिलेगा। केबिन पर नजर डालें तो इसे टक्सीडो के साथ लाल तुरपाई वाली ब्लैक अपहोल्स्ट्री दिए गए हैं, वहीं अगले सीट के हेडरेस्ट पर भी आपको रेड एंब्रॉइडरी वाली ब्लैकस्टॉर्म लिखाई मिलेगी।

कितना दमदार है एसयूवी

एमजी एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ इकलौता 1.5-लीटर इंजन मिला है जो एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है। बता दें कि कंपनी ने एमजी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ एमजी की महंगी हैक्टर एसयूवी का भी स्नोस्टॉर्म एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। मुकाबले की टाटा मोटर्स ने भी त्योहारी सीजन के मद्देनजर नैक्सॉन ईवी का डार्क एडिशन देश में लॉन्च किया है, अनुमान है कि इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल को भी जल्द ये एडिशन मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited