होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MG Astor का Blackstorm Edition फेस्टिव सीजन में लॉन्च, शनदार लुक के साथ आई कार

MG Astor Blackstorm Edition: एमजी ने भारतीय मार्केट में एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैक गियरबॉक्स में इसकी कीमत 14.45 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है।

MG Astor Blackstorm EditionMG Astor Blackstorm EditionMG Astor Blackstorm Edition

मैनु ट्ांसमि वाली एस्टर ब्ैकस्टॉर्म मत 13.44 ाख पये है

मुख्य बातें
  • एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
  • 13.44 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • शानदार दिख रहा नया स्पेशल एडिशन

MG Astor Blackstorm Edition: भारतीय मार्केट में त्योहारों का मौसम आ गया है और इसी फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचते हैं। मौजूदा गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट और अलग-अलग स्कीम्स देने के साथ ही खरीद के ताजा विकल्प भी उपलब्ध कराए जाते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने भी इसी राह में एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत 13.44 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैक गियरबॉक्स में इसकी कीमत 14.45 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है।

दिखने में जोरदार है ब्लैकस्टॉर्म

एमजी इंडिया ने नई एस्टर ब्लैकस्टॉर्म को डिजाइन और फीचर्स अपडेट्स ही दिए हैं। ऑल ब्लैक स्कीम पर तैयार इस एसयूवी के अगले हिस्से में ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल, ब्लैक फिनिश वाले हेडलैंप्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ अगले पहियों में रेड ब्रेक कैलिपर्स और ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश दिए गए हैं। अलग छाप के लिए इसके अगले फेंडर्स पर ब्लैकस्टॉर्म एंबलेम ग्राहकों को मिलेगा। केबिन पर नजर डालें तो इसे टक्सीडो के साथ लाल तुरपाई वाली ब्लैक अपहोल्स्ट्री दिए गए हैं, वहीं अगले सीट के हेडरेस्ट पर भी आपको रेड एंब्रॉइडरी वाली ब्लैकस्टॉर्म लिखाई मिलेगी।

End Of Feed