MG ने लॉन्च किए Hector SUV के दो नए वेरिएंट, जोरदार फीचर्स से लोडेड केबिन

MG Hector Shine Pro And Select Pro: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी के दो नए वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए हैं जिनके नाम शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो हैं। कंपनी ने इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 16 लाख रुपये और 17.30 लाख रुपये रखी है। जानें इनके बारे में सब कुछ।

भारती मार्के मे हैक्ट शुरुआत एक्सशोरू कीम 13.99 ला रुपय

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर के दो नए वेरिएंट लॉन्च
  • शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो इनके नाम
  • 16 लाख और 17.30 लाख रुपये कीमत

MG Hector 2 New Variant Launched: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी के दो नए वेरिएंट - शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 16 लाख रुपये और 17.30 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हैक्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। चीन के ऑटोमोबाइल जायंट सिआक के मालिकाना हक वाली मॉरिस गैराजेस भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है, खासतौर पर इसकी हैक्टर एसयूवी। ऐसे में नए वेरिएंट आ जाने पर इसकी बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

किन फीचर्स से लोडोड

एमजी हैक्टर के दो नए वेरिएंट के साथ बड़ा 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप भी मिला है। हैक्टर शाइन प्रो के साथ कंपनी ने जहां सिंगल पैन सनरूफ दी है, वहीं सेलेक्ट प्रो के साथ डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिली है। एसयूवी को मिले बाकी फीचर्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स और डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश दिया गया है।

End Of Feed