Auto Expo 2023: MG की ये MPV नहीं पीती पेट्रोल-डीजल, चलते वक्त साफ करती है हवा

MG Motor India ने Auto Expo 2023 में नई Euniq 7 MPV से पर्दा हटाया है जो पेट्रोल-डीजल से नहीं, बल्कि Hydrogen से चलती है. ये प्रीमियम एमपीवी चलते वक्त कोई प्रदूर्षण नहीं फैलाती, बल्कि हवा को साफ करती है.

MG Wuniq 7 MPVMG Wuniq 7 MPVMG Wuniq 7 MPV

कंपन दाय किय ि हाइड्रोज चलन वाल एमपीव माइले मामल मे जानदा .

मुख्य बातें
  • एमजी ने पेश की नई यूनिक 7 एमपीवी
  • पेट्रोल-डीजल नहीं हाइड्रोजन से चलेगी
  • चलते समय हवा को साफ करती है कार

MG Euniq 7: एमजी मोटर इंडिया ने बिल्कुल नई और अनोखी एमपीवी से पर्दा हटा लिया है जो पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन से चलती है. एमजी यूनिक 7 नाम से पेश की गई ये एमपीवी कंपनी के न्यू एनर्जी व्हीकल के अंतर्गत आती है जिसमें तीसरी पीढ़ी की हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एमजी ने इस तकनीक को प्रोम पी390 नाम दिया है. कंपनी ने दाया किया है कि हाइड्रोजन से चलने वाली ये एमपीवी माइलेज के मामले में भी जानदार है.

संबंधित खबरें

कितने में कितना माइलेज देगी

संबंधित खबरें

हिसाब लगाएं तो इसके टैंक में 6.4 किग्रा हाइड्रोजन जाती है और फिलहाल 330 रुपये/किग्रा हाइड्रोजन का दाम है, ऐसे में करीब 3 रुपये प्रति किमी माइलेज आपको ये एमपीवी देती है. कार का 92 किलोवाट पावर वाला फ्यूल सेल सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इसे जोरदार सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है और केबिन में यात्रियों के आराम का भी खासा ध्यान रखा गया है. कंपनी ने कार के केबिन मे वो तमाम फीचर्स दिए हैं जो आप किसी प्रीमियम एमपीवी में चाहते हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed