MG ने लॉन्च किया Hector SUV का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन, दिखती है बिल्कुल विदेशी कार

MG Hector Blackstorm Edition: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन लॉन्च किया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। ये एसयूवी पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार की गई है जो दिखने में काफी आकर्षक है। स्पेशल एडिशन एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21,24,800 रुपये है।

ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21,24,800 रुपये है

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन लॉन्च
  • पूरी तरह ब्लैक थीम पर बनाई एसयूवी
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.25 लाख

MG Hector Blackstorm Edition: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21,24,800 रुपये है। हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम को स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ रेड एक्सेंट दिया गया है। एसयूवी की ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश, डार्क क्रोम वाले स्किड प्लेट्स, टेलगेट गार्निश और मैचिंग बॉडी साइड क्लैडिंग दिए गए हैं। इसके साथ 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो रेड कैलिपर्स से लैस हैं। यहां ब्लैक रूफ रेल्स, एलईडी हेडलैंप्स के साथ पिआनो ब्लैक बेजल और स्मोक्ड टेललाइट दिए गए हैं।

केबिन भी ब्लैक थीम वाला

एमजी हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम का केबिन भी ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है, इससे स्पेशल एडिशन वाकई स्पेशल बनता है। एसयूवी के सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड पर गनमेटल ग्रे फिनिश, पूरी तरह ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ हेडरेस्ट पर ब्लैकस्ट्रॉम बैजिंग और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दी गई हैं। कंपनी ने स्पेशल एडिशन को 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर और डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ दी है।

End Of Feed