MG Hector या Hector Plus खरीदने का प्लान तो बढ़ा लें बजट, कंपनी ने महंगी की SUV

MG Hector And Hector Plus Price Hike: एमजी ने हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत में 75,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। अब हैक्टर रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये हो गई है, वहीं हैक्टर प्लस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 17.30 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

अब हैक्टर रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये हो गई है।

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर की कीमत में बढ़ोतरी
  • 75,000 रुपये तक महंगी हुई कार
  • 13.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत

MG Hector And Hector Plus Price Hike: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर और हैक्टर प्लस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। पिछले साल भी त्योहारी सीजन से ठीक पहले कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की कीमत में इजाफा किया था। एमजी ने हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत में 75,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। अब हैक्टर रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये हो गई है, वहीं हैक्टर प्लस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 17.30 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कुल मिलाकर अगर त्योहारी सीजन में आप ये एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लें।

हाल में आई विंडसर इलेक्ट्रिक

एमजी इंडिया ने 3 अक्टूबर को ही नई विंडसर ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है और 11,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। एमजी विंडसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। ईवी की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं। एमजी ने इसे बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम के अंतर्गत पेश किया है जिससे कार की कीमत बहुत आकर्षक हो गई है।

End Of Feed