महीना भर पहले हुई थी बड़ी कटौती, अब एमजी ने बढ़ाए हैक्टर और हैक्टर प्लस के दाम

MG Motor India ने सितंबर 2023 में ही Hector और Hector Plus एसयूवी की कीमत में 1.37 लाख रुपये की कटौती की थी। अब कंपनी ने त्योहारी सीजन में इन दोनों एसयूवी की कीमत 40,000 रुपये तक बढ़ा दी है।

5-सीट की मे 26,000 40,000 रु इजा हु

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस
  • 40,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
  • पिछले महीने बंपर कटौती हुई

MG Hector & Hector Plus Price Hike: महीने भर पहले ही एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर और हैक्टर प्लस एसयूवी की कीमत में कटौती की थी। अब त्योहारों के सीजन में कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत जहां 1.37 लाख रुपये तक घटाई गई थी, वहीं अब 40,000 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। इन दोनों एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत इतनी नहीं बढ़ी है, इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 26,000 रुपये बढ़ाई गई है जो 1.77 प्रतिशत बढ़ोतरी है। 5-सीटर मॉडल की कीमत में 26,000 से 40,000 रुपये तक इजाफा हुआ है।

संबंधित खबरें

कितनी है दोनों की कीमत

संबंधित खबरें

एमजी हैक्टर पेट्रोल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 14.99 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 22 लाख रुपये तक जाती है। इसके डीजल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 21.91 लाख तक जाती है। हैक्टर प्लस 6एस की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.50 लाख रुपये से लेकर 22.78 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है, वहीं हैक्टर प्लस 6एस डीजल की एक्सशोरूम कीमत 21.20 लाख से 22.61 लाख रुपये के बीच है। हैक्टर प्लस 7एस पेट्रोल का दाम 17.80 लाख से 22.78 लाख और हैक्टर प्लस 7एस डीजल 20 लाख और 22.61 लाख के बीच है।

संबंधित खबरें
End Of Feed