MG Hector की कीमत में 40,000 रुपये तक बढ़ोतरी, जानें कौन सा वेरिएंट कितना महंगा

MG Motor India ने अपनी पॉपुलर Hector SUV की कीमत 40,000 रुपये तक बढ़ा दी है। 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध इस एसयूवी के हर वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है जो पेट्रोल और डीजल के हिसाब से अलग है।

सबसे ज्यादा कीमत स्मार्ट प्रो डीजल और शार्प प्रो डीजल की बढ़ी है

मुख्य बातें
  • एमजी हैक्टर की कीमत में बढ़ोतरी
  • 40,000 रुपये तक महंगी हुई SUV
  • सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा

MG Hector Price Hike: एमजी मोटर इंडिया ने एक बार फिर हैक्टर एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने सितंबर में ही अपनी हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमतों में कटौती की थी जिसे अब 40,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। बढ़ी हुई कीमत के साथ अब एमजी हैक्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो गई है। भारतीय मार्केट में हैक्टर 6 वेरिएंट्स - स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सैवी प्रो में उपलब्ध है। कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है, इनमें से सबसे ज्यादा कीमत स्मार्ट प्रो डीजल और शार्प प्रो डीजल की बढ़ी है।

कितने महंगे हुए वेरिएंट्स

एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी के बेस स्टाइल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 27,000 रुपये बढ़ाई है, वहीं शाइन पेट्रोल 31,000 रुपये महंगा हो गया है। स्मार्ट पेट्रोल का दाम 35,000 रुपये बढ़ाया गया है, तो स्मार्ट प्रो शार्प प्रो पेट्रोल भी इतने ही महंगे हुए हैं। सैवी प्रो पेट्रोल की कीमत में 27,000 रुपये बढ़ोतरी की गई है। शाइन डीजल की बात करें तो ये 31,000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं स्मार्ट डीजल का दाम 30,000 रुपये बढ़ गया है। कंपनी ने स्मार्ट प्रो डीजल और शार्प प्रो डीजल की कीमत 40,000 रुपये बढ़ाई है।

End Of Feed