MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च, काली गाड़ी पसंद है तो धांसू विकल्प
MG Motor India ने Astor SUV का नया Blackstorm Edition लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800 रुपये है। कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पेशल एडिशन को कई बड़े बदलाव दिए हैं।
ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 15,76,800 रुपये तक जाती है।
- एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
- शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800
- स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है कार
MG Astor Blackstorm Edition Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने बजट फ्रेंडली कार एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन देश में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800 रुपये है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 15,76,800 रुपये तक जाती है। कंपनी ने नए स्पेशल एडिशन को पूरी तरह ब्लैक थीम में पेश किया है और दिखने में ये लगभग एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जैसा ही है। बता दें कि मॉरिस गैराजेस ने स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, तकनीकी रूप से ये एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है।
कितना अलग है केबिन
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि इसे स्पेशल एडिशान बनाया जा सके। इसमें स्पोर्टी ब्लैक थीम दी गई है जो टक्सीडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री से लैस है। यहां सांगरिया रेड थीम के एसी वेंट्स, पूरी तरह काले फ्लोर कंसोल के अलावा स्टीयरिंग और दरवाजों पर लाल फिनिश दिया गया है। जेबीएल स्पीकर्स के अलावा कार के केबिन में और कोई बदलाव नहीं मिला है। कंपनी ने कार के इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है और ये स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।
ये भी पढ़ें : नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार, टीजर में सामने आई खूब सारी जानकारी
कितना दमदार है इंजन
एमजी मोटर इंडिया ने नई एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। फचर्स की बात करें तो नई एस्टर के स्पेशन एडिशन में वो सब कुछ मिला है जो स्टैंडर्ड मॉडल को दिया गया है। यहां प्रीमियम फिनिश दिया गया है जो आकर्षक स्टाइल और डिजाइन के साथ आता है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पर्सनल एआई के साथ लेवल 2 ऑटोनोमी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे कई हाइटेक फीचर्स भी मुहैया कराए गए हैं। कुला मिलाकर अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो नई एस्टर आपको बहुत लुभाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited