MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च, काली गाड़ी पसंद है तो धांसू विकल्प

MG Motor India ने Astor SUV का नया Blackstorm Edition लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800 रुपये है। कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पेशल एडिशन को कई बड़े बदलाव दिए हैं।

ब्लैकस्ॉर्म डि टॉप मॉ की कीमत 15,76,800 ुप तक जाती है

मुख्य बातें
  • एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800
  • स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है कार

MG Astor Blackstorm Edition Launched In India: एमजी मोटर इंडिया ने बजट फ्रेंडली कार एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन देश में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,47,800 रुपये है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 15,76,800 रुपये तक जाती है। कंपनी ने नए स्पेशल एडिशन को पूरी तरह ब्लैक थीम में पेश किया है और दिखने में ये लगभग एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जैसा ही है। बता दें कि मॉरिस गैराजेस ने स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, तकनीकी रूप से ये एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है।

कितना अलग है केबिन

एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि इसे स्पेशल एडिशान बनाया जा सके। इसमें स्पोर्टी ब्लैक थीम दी गई है जो टक्सीडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री से लैस है। यहां सांगरिया रेड थीम के एसी वेंट्स, पूरी तरह काले फ्लोर कंसोल के अलावा स्टीयरिंग और दरवाजों पर लाल फिनिश दिया गया है। जेबीएल स्पीकर्स के अलावा कार के केबिन में और कोई बदलाव नहीं मिला है। कंपनी ने कार के इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है और ये स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।

End Of Feed