MG India ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, 7 लाख रुपये से भी कम में बेच रही Comet EV

MG Motor India ने Comet EV के दाम में 1 लाख रुपये की बंपर कटौती कर दी है, इसके बाद इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये हो गई है। कुल मिलाकर ये ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है।

MG Comet EV Price Cut

इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये हो गई है।

मुख्य बातें
  • एमजी कॉमेट की कीमत में बंपर कटौती
  • 1 लाख रुपये घटाई गई ईवी की कीमत
  • 7 लाख रुपये से कम में मिल रही कॉमेट

MG Comet Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल करीब 8 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर अपनी सबसे सस्ती कॉमेट ईवी लॉन्च की थी। अब कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को 7 लाख रुपये से भी एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। दरअसल, कंपनी अपनी 100वीं वर्षगांठ भारत में भी मना रही है और इसी के चलते कॉमेट ईवी की कीमत में 1 लाख रुपये तक कटौती की गई है। अगर आप जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हैं तो इस समय ये आपको 6.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी।

आराम से बैठते हैं 4 लोग

एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी को काफी आकर्षक प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की हालिया लॉन्च ईसी3 से भी ये टक्कर मोल लेगी। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : नई Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel हुई शोकेस, 85 फीसदी तक इथेनॉल से चलेगी

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

एमजी कॉमेट के साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में नई ईवी को 230 किमी तक चलाया जा सकता है। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए यहां तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। कार के पिछले एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 41 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क बनाती है, वहीं कॉमेट की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।

फीचर्स में भी पैसा वसूल

कॉमेट एमजी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के साथ दो 12.5-इंच के स्क्रीन दिए हैं जिनमें से पहला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। ये ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी सपोर्ट करता है। दूसरा स्क्रीन पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। कार में आपको कोई डैशबोर्ड नहीं मिलेगा, लेकिन सामान रखने के लिए काफी जगह दी गई है, यहां तक कि बैग टांगने के लिए हुक भी मिले हैं। ये कार सिंगल टोन कलर में व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर विकल्प में आई है, वहीं डुअल-टोन कलर्स में ग्राहकों को ग्रीन के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited