MG India ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, 7 लाख रुपये से भी कम में बेच रही Comet EV

MG Motor India ने Comet EV के दाम में 1 लाख रुपये की बंपर कटौती कर दी है, इसके बाद इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये हो गई है। कुल मिलाकर ये ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है।

इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • एमजी कॉमेट की कीमत में बंपर कटौती
  • 1 लाख रुपये घटाई गई ईवी की कीमत
  • 7 लाख रुपये से कम में मिल रही कॉमेट

MG Comet Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल करीब 8 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर अपनी सबसे सस्ती कॉमेट ईवी लॉन्च की थी। अब कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को 7 लाख रुपये से भी एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। दरअसल, कंपनी अपनी 100वीं वर्षगांठ भारत में भी मना रही है और इसी के चलते कॉमेट ईवी की कीमत में 1 लाख रुपये तक कटौती की गई है। अगर आप जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हैं तो इस समय ये आपको 6.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी।

संबंधित खबरें

आराम से बैठते हैं 4 लोग

संबंधित खबरें

एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी को काफी आकर्षक प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की हालिया लॉन्च ईसी3 से भी ये टक्कर मोल लेगी। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed