एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत में बंपर कटौती, जानें नई शुरुआती कीमत

MG Motor India ने Hector और Hector Plus की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इन दोनों SUVs की कीमत क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये घटा दी है जिससे डीजल मॉडल बहुत सस्ता हो गया है।

MG Hector And Hector Plus Price Cut

अब इन दोनों की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 14.73 लाख और 17.50 लाख रुपये हो गई है।

मुख्य बातें
  • MG हैक्टर और हैक्टर प्लस हुई सस्ती
  • 1.37 लाख रुपये तक घटाई कीमत
  • अब 14.73 लाख हुआ शुरुआती दाम

MG Hector And Hector Plus Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर और हैक्टर प्लस एसयूवी की कीमत में बड़ी कटौती की है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत में कंपनी ने क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये की कटौती कर दी है। एमजी ने इन दोनों एसयूवी के डीजल वेरिएंट्स की कीमत सबसे ज्यादा घटाई है। बता दें कि इन दोनों एसयूवी की बिक्री चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है, इन दोनों को मिलाकर कुल 2,000 यूनिट औसत कंपनी भारत में हर महीने बेच रही है। मुकाबले पर नजर डालें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 की बिक्री औसत 6,000 यूनिट मासिक जारी है।

अब कितनी है शुरुआती कीमत

एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस के दाम में बड़ी कटौती के बाद अब इन दोनों की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 14.73 लाख और 17.50 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत को 27,000 रुपये तक घटाया है, वहीं पेट्रोल टॉप मॉडल 66,000 रुपये तक सस्ता हुआ है। कुल मिलाकर एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट अब ज्यादा सस्ते हो गए हैं और इनकी कीमत में 86,000 रुपये लेकर 1.37 लाख रुपये तक कटौती हुई है।

ये भी पढ़ें : TATA ने त्योहारों से पहले ही कारों पर दिए बंपर डिस्काउंट, जानें कितनी छूट मिली

कितनी दमदार हैं दोनों एसयूवी

मॉरिस गैराजेस ने हैक्टर और हैक्टर प्लस के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है, वहीं ये 143 एचपी ताकत बनाता है। इसके अलावा 2.0-लीटर डीजल इंजन भी एसयूवी को मिला है जो 170 एचपी ताकत बनाता है और सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। मुकाबले पर नजर डालें तो यहां टाटा हैरियर, जीप कम्पास और महिंद्रा एक्सयूवी700 का 5-सीटर वर्जन भी हैक्टर और हैक्टर प्लास की टक्कर में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited