एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत में बंपर कटौती, जानें नई शुरुआती कीमत

MG Motor India ने Hector और Hector Plus की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इन दोनों SUVs की कीमत क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये घटा दी है जिससे डीजल मॉडल बहुत सस्ता हो गया है।

अब इन दोनों की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 14.73 लाख और 17.50 लाख रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • MG हैक्टर और हैक्टर प्लस हुई सस्ती
  • 1.37 लाख रुपये तक घटाई कीमत
  • अब 14.73 लाख हुआ शुरुआती दाम

MG Hector And Hector Plus Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने हैक्टर और हैक्टर प्लस एसयूवी की कीमत में बड़ी कटौती की है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत में कंपनी ने क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये की कटौती कर दी है। एमजी ने इन दोनों एसयूवी के डीजल वेरिएंट्स की कीमत सबसे ज्यादा घटाई है। बता दें कि इन दोनों एसयूवी की बिक्री चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है, इन दोनों को मिलाकर कुल 2,000 यूनिट औसत कंपनी भारत में हर महीने बेच रही है। मुकाबले पर नजर डालें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 की बिक्री औसत 6,000 यूनिट मासिक जारी है।

अब कितनी है शुरुआती कीमत

एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस के दाम में बड़ी कटौती के बाद अब इन दोनों की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 14.73 लाख और 17.50 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत को 27,000 रुपये तक घटाया है, वहीं पेट्रोल टॉप मॉडल 66,000 रुपये तक सस्ता हुआ है। कुल मिलाकर एमजी हैक्टर और हैक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट अब ज्यादा सस्ते हो गए हैं और इनकी कीमत में 86,000 रुपये लेकर 1.37 लाख रुपये तक कटौती हुई है।

End Of Feed