होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

महंगी होने के बावजूद MG मोटर ने बेच डालीं 10,000 ZS EV, जोरदार रेंज और फीचर्स

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से ग्राहक अपनाने लगे हैं और इसकी बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। महंगी होने के बावजूद MG ने भारत में ZS EV की 10,000 यूनिट बेच ली हैं जिसकी शुरुआती कीमत 23.38 लाख है।

MG ZS EV Found Place In 10000 Families In IndiaMG ZS EV Found Place In 10000 Families In IndiaMG ZS EV Found Place In 10000 Families In India

MG इंडिया की ओर से ZS EV खरीदने वाले ग्राहकों के घर या कार्यालय में मुफ़्त में AC फास्ट चार्जर इंस्टॉल किया जाता है

मुख्य बातें
  • 10,000 ग्राहकों ने खरीदी MG ZS EV
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 23.38 लाख
  • हाइटेक फीचर्स और बढ़िया रेंज वाली कार

MG ZS EV 10’000 Unit Sold In India: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज अब बढ़ने लगा है और महंगी होने के बावजूद कई ऐसी गाड़ियां हैं जो देश में खूब बिक रही हैं। MG मोटर इंडिया ने आज घोषणा की, कि पूरी दुनिया में कामयाबी का परचम लहराने वाले कंपनी के सबसे लोकप्रिय वाहन, ZS EV ने भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। MG ZS EV भारत की पहली प्योर-इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में EV को पसंद करने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय ग्रीन-प्लेट बन गई है। बिल्कुल-नई ZS EV 2 अलग-अलग वेरिएंट्स (एक्साइट और एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है, जिनकी क़ीमत क्रमशः 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये है।

ये भी पढ़ें : 7 जून को लॉन्च होने वाली है नई Maruti Suzuki Jimny, शानदार अंदाज में होगी Gypsy की वापसी

चार्जिंग के लिए 6 अलग-अलग विकल्प उपलब्ध

End Of Feed