Tata Tiago EV के मुकाबले MG ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, क्या टिआगो से होगी सस्ती?
MG Motor India बहुत जल्द एक नई सस्ती Electric Car लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला Tata Tiago EV से है. ये देखना दिलचस्प होगा कि एमजी साढ़े आठ लाख बजट से नीचे इस कार को लॉन्च करती है या नहीं.
आगामी एमजी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
- एमजी मोटर ला रही सस्ती ईवी
- टिआगो ईवी से होगा मुकाबला
- 10-12 लाख रुपये होगा बजट
MG Affordable Electric Car: टाटा मोटर्स ने हाल में नई टिआगो ईवी भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पहले 20 हजार ग्राहकों के लिए 8.49 लाख रुपये है. मॉरिस गैराजेस भी देश में अपनी नई सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जो मुश्किल ही टिआगो ईवी से सस्ती होगी. एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कुछ समय पहले ये जानकारी दी थी, कि आगामी एमजी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. देश की सड़कों पर इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है और इसे 2023 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है.
कार में होंगे सिर्फ दो दरवाजे!
पिछले साल एमजी ने ऐलान किया था कि भारत में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी जिसकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच होगी. नई कार वुलिंग एयर ईवी पर आधारित है और हाल में इसे इंडोशिया में पेश किया गया है. ये कार ऑल्टो से भी कम व्हीलबेस के साथ मार्केट में आने वाली है और संभावित रूप से ये दो दरवाजों वाला मॉडल होगा. इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी है और ये कार 2.9 मीटर लंबी है. इसे 12-इंट के छोटे पहिये दिए गए हैं और इसके साथ अलॉय व्हील्स भी विकल्प में मिल सकते हैं.
संबंधित खबरें
पैसा वसूल फीचर्स मिल सकते हैं
एमजी मोटर इंडिया नई छोटी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो अलग-अलग स्क्रीन दे सकती है. जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट में पैसा वसूल फीचर्स मिलने वाले हैं. दिलचस्प है कि एमजी इंडिया इस ईवी में भारतीय निर्माता टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी लेकर लगाएगी जिससे ईवी की कीमत को बजट में रखा जा सके. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बैटरी पैक कार को लंबी रेंज देगा और जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में इसका डेब्यू हो सकता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited