नई MG Comet EV की बुकिंग शुरू, तत्काल पहुंच जाएं डीलरशिप नहीं तो महंगी पड़ेगी

MG Motor India ने नई Comet EV की बुकिंग शुरू कर दी है, इसमें दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों को ही 7.98 लाख रुपये कीमत खास कीमत ऑफर की है।

छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन के साथ कार की बुकिंग करा सकते हैं

मुख्य बातें
  • MG Comet EV की बुकिंग हुई शुरू
  • 11,000 रुपये के साथ घर लाएं कार
  • पहले 500 ग्राहकों को मिलेगा फायदा

MG Comet EV Booking Open: एमजी मोटर इंडिया ने हाल में 7.98 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च की है। अब कंपनी ने इस ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन के साथ कार की बुकिंग करा सकते हैं। कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट्स - पेस, प्ले और प्लश में लॉन्च की गई है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है।

कितने ग्राहकों को होगा खास कीमत लाभ

एमजी मोटर इंडिया पहले 500 ग्राहकों को कॉमेट ईवी खास कीमत पर उपलब्ध कराने वाली है। यानी सिर्फ पहली 500 बुकिंग्स तक 7.98 लाख रुपये कीमत पर ये ईवी मिलेगी, इसके बाद बेस वेरिएंट की कीमत भी बढ़ा दी जाएगी। एमजी कॉमेट प्ले की एक्सशोरूम कीमत जहां 9.28 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके प्लश वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 9.98 लाख रुपये खर्च करने होंगे। भारत में एमजी जेडएस ईवी के बाद कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो ज्यादातर ग्राहकों के बजट में समा रही है।

End Of Feed