MG की कारें खरीदना हुआ सस्ता, जानें ग्लॉस्टर से लेकर हेक्टर तक की नई कीमतें

MG Hector Gloster Price reduced:2024 कॉमेट, हेक्टर और ग्लोस्टर के लिए स्पेशल कीमतों का ऐलान किया है। एमजी मोटर इंडिया ने 100 साल पूरे होने के मौके पर अपने पैसेंजर कारों की पूरी 2024 रेंज के लिए स्पेशल प्राइस की घोषणा की है।

MG Hector Gloster Price reduced: एमजी मोटर के 100 साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ कंपनी ने ZS ईवी के लिए एक नया वैरिएंट पेश किया है और साथ ही 2024 कॉमेट, हेक्टर और ग्लोस्टर के लिए स्पेशल कीमतों का ऐलान किया है। एमजी मोटर इंडिया ने 100 साल पूरे होने के मौके पर अपने पैसेंजर कारों की पूरी 2024 रेंज के लिए स्पेशल प्राइस की घोषणा की है। तो चलिए एक बार इन पर नजह डालते हैं।

MG Hector New Price: हेक्टर पेट्रोल और डीजल कार की कीमतें

हेक्टर पेट्रोल की कीमतें अब 14.94 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत अब 17.50 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि हेक्टर के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत में क्रमश: 6000 रुपये और 79,000 रुपये की कटौती की गई है।

MG Hector Gloster, ZS EV New Price: एमजी ZS EV का नया एंट्री-लेवल वैरिएंट

एमजी ने ZS EV का नया एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये है। यह नया ट्रिम ZS EV की शुरुआती कीमत को एक्साइट ट्रिम से 3.9 लाख रुपये कम कर देता है, जिसकी कीमत 22.88 लाख रुपये है। इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

End Of Feed