MG Hector का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च, लुक में बहुत जोरदार

MG Hector Blackstrom Launch: एमजी मोटर इंडिया 10 अप्रैल 2024 को नई हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम एसयूवी लॉन्च करने वाली है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम को क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है जो इसे शानदार लुक देता है।

अनुमान है कि हैक्टर एसयूवी के फुली डोडेड वेरिएंट पर ब्लैकस्ट्रॉम आधारित होगा

मुख्य बातें
  • एमजी ला रही हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन
  • 10 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च होगा
  • स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले दिखने में धांसू

MG Hector Blackstrom Launch: एमजी मोटर इंडिया 10 अप्रैल 2024 को नई हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की तरफ से तीसरा ब्लैकस्ट्रॉम मॉडल है जिसे एमजी ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद लॉन्च किया जाएगा। हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगी, वहीं फीचर्स और इंजन स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही होंगे। अनुमान है कि हैक्टर एसयूवी के फुली डोडेड वेरिएंट पर ब्लैकस्ट्रॉम आधारित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 70,000 रुपये ज्यादा है, ऐसे में हैक्टर की कीमत भी कुछ बढ़ाई जाएगी।

स्टैंडर्ड से कितनी अलग एसयूवी

एमजी हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम के स्टैंडर्ड मॉडल पर क्रोम का खूब सारा काम देखने को मिलता है, वहीं टीजर इमेज में ब्लैकस्ट्रॉम के साथ पूरी तरह काला फिनिश देखने को मिला है। एसयूवी के अगले हिस्से में लगी बड़े साइज की ग्रिल और इसकी फ्रेम दोनों काली दिखी हैं जो इसे आकर्षक लुक देती हैं। हैक्टर ब्लैकस्ट्रॉम के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी इसी थी पर बने हैं, वहीं हेडलैंप हाउसिंग, विंग मिरर्स और ब्रेक कैलिपर्स पर लाल एक्सेंट दिया गया है। कुल मिलाकर ये एसयूवी लुक में जानदार है।

End Of Feed